Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
                    निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में होती है ?

    A) सोडियम

    B) मरकरी

    C) पोटेशियम

    D) उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - मरकरी
    व्याख्या - मरकरी (पारा) केवल ऐसी धातु है जो कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पार्इ जाती है। इसका उपयोग थर्मामीटर में एवं अमलगम बनाने में होता है।सोडियम और पोटेशियम धातु अत्यन्त क्रियाशील धातुएं होती है, जिन्हें खुले वातावरण में रखने के बजाय मिट्टी के तेल में रखा जाता है। यह दोनों धातुएं नरम होती हैं, जिससे इन्हें आसानी से चाकू से काटा जा सकता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner