Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    भारत मे उत्पादित इस्पात का मुख्य संघटक क्या है ?         (TNPSC 2019)

    A) \[Ni\] और \[Cu\]

    B) Mn और  Cr

    C)  Fe और \[Cu\]

    D) Ti और Cr

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - Mn और  Cr
    व्याख्या - स्टील, आयरन तथा कार्बन का मिश्र धातु है। भारता में निर्माण होने वाली मिश्र धातु स्टील्स में मुख्यत: क्रोमियम सिलिकॉन, मैंगनीज, फास्फोरस, सल्फर, आदि जैसे तत्वों को शामिल होते है। विभिन्न तत्वों के मिलाने से मिश्र धातु की गुणवत्ता में वृद्धि होती है। विभिन्न प्रकार के इस्पात -
    नाम संघटन गुण उपयोग
    1. स्टेलनेस स्टील आयरन, क्रोमियम, निकेल एवं कार्बन कठोर एवं जंगरोधी साइकिल एवं आटोमोबाइल के भाग,घरेलू बर्तन, सेविंग ब्लेड आदि।
    2. निकेल स्टील आयरन (~96-98%), निकेल (~2-4%) कठोर, प्रत्यास्थ व संक्षारणरोधी गियर एवं ड्रिलिंग टूल्स, केबल आटोमोबाइल एवं हवार्इ जहाजा के भाग।
    3. इनवार आयरन (~64%), निकेल (~36%) गर्म करने पर बहुत कम प्रसार मापन-औजार, मीटर स्केल, घड़ी के पेण्डुलम।
    4. टंगस्टन स्टील आयरन (~94%), टंगस्टन (~5%) अत्यन्त कठोर हार्इ स्पीड कटिंग टूल्स
    5. सिलिकॉन  स्टील आयरन (~85%), सिलिकॉन (~15%) कठोर एवं अम्ल से अप्रभावित अम्ल के संवहन हेतु पाइप
    6. मैंग्नीज स्टील आयरन (~86%), मैंगनीज (~13%) एवं कार्बन (~1%) अत्यन्त कठोर, मजबूत सुरक्षित रेलवे टैंक, रॉकड्रिला. आर्मर प्लेट।
    7. वरमएलाय आयरन (~21%), निकेल (~78%) एवं कार्बन (~1%) विद्युत धारा से प्रबल चुम्बकित, विद्युत प्रवाह रोकने पर अचुम्बकीय। इलेक्ट्रोमैग्नेट, समुद्री केबल
    8. एलनिको आयरन (~60%), निकेल (~20%), एल्युमीनियम (~12%), कोबाल्ट (~8%) उच्चस्तरीय चुम्बकीय स्थायी चुम्बक
    9. क्रोम-स्टील आयरन (~98%), क्रोमियम (~2%) उच्च तननसामर्थ्य ​िस्प्रंग, सॉफ्ट आदि।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner