Super Exam Chemistry Chemistry in Everyday Life / दैनिक जीवन में रसायन Question Bank दैनिक जीवन में रसायन

  • question_answer
    जनन नियन्त्रण गोलियों के बारे में कौन-सा कथन सही है

    A) इनामें केवल एस्ट्रोजन होता है।

    B) इनमें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के व्युत्पन्नों का मिश्रण होता है।

    C) इनमें केवल प्रोजेस्टेरोन होता है।

    D) प्रोजेस्टेरोन अंडोत्सर्ग में वृद्धि करता है।

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर : इनमें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के व्युत्पन्नों का मिश्रण होता है।
    व्याख्या - प्रतिजनन क्षमता औषधि (Antifertility drugs)बढ़ती हुर्इ जनसख्या। से उत्पन्न समस्याओं के निवारण के उद्देश्य से इन रसायनों का विकास हुआ। जन्म दर को रोकने के लिए सर्वाधिक उपयोग में ली जाने वाली विधि है गर्भ निरोधक गोलियों का उपयोग। प्रति निषेचक रसायन ग्रहण करने की सबसे अधिक प्रयोग में ली जाने वाली विधि है किन्तु इन रसायनों का लंबा प्रयोग कुछ विपरीत पार्श्व प्रभाव भी उत्पन्न करता है। जैसे - मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव बांझपन, वजन बढ़ना आदि। जनन नियंत्रण गोलियों में आवश्यक रूप से संश्लेषित एस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्टेरोन व्युत्पन्नों का मिश्रण होता है। दोनों ही यौगिक हार्मोन होते हैं। यह ज्ञात है कि प्रोजेस्टेरोन अंडोत्सर्ग (ovulation) को निरोधित करता है। संश्लेषित प्रोजेस्टेरोन व्युत्पन्न प्राकृतिक प्रोजेस्टेरोन से अधिक प्रभावशाली होते हैं। नॉरएथिनंडान (Norethindrone) संश्लेषित प्रोजेस्टेरोन व्युत्पन्न का एक उदाहरण है जो व्यापक रूप से जनन नियंत्रण गोलियों में प्रयुक्त होता है। एथाइनिल एस्ट्राडाइऑल नोवेस्ट्रॉल (Ethynylestradiol novestrol) एक एस्ट्रोजन व्युत्पन्न है जो प्रोजेस्टेरॉन व्युत्पन्न के साथ जनन नियंत्रण गोलियों में प्रयुक्त होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner