Super Exam Chemistry Chemistry in Everyday Life / दैनिक जीवन में रसायन Question Bank दैनिक जीवन में रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित प्रतिहिस्टैमिन औषधों में से कौन- सी प्रति अम्ल है?
    1. रैनिटिडीन
    2. ब्रोमफेनिरामिन
    3. टरफेनाडीन
    4. सिमेटिडीन
    कूट:

    A) केवल 1 व 3

    B) केवल 1 व 4

    C) केवल 2 और 4

    D) उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 1 व 4
    व्याख्या - रैनिटिडीन एवं सिमेटिडीन प्रतिहिस्टैमिन हैं जो प्रति अम्ल की तरह भी उपयोग में लिए जा सकते हैं। ये औषधि कम मात्रा में अम्ल उत्पन्न होने देते हैं। जबकि ब्रोमेफेनिरामिन एवं टरफेनाडीन प्रतिहिस्टैमिन ओषधि हैं जिनको प्रति एलर्जी के रूप में प्रयुक्त करते हैं।
    प्रतिहिस्टैमिन (Antihistamine)- हिस्टैमिन एक शक्तिशाली वाहिका विस्फारक (vasodilator) है। इसके विविध कार्य हैं। यह श्वसनिकाओं (bronchioles) और आहार नली की चिकनी पेशियों को संकुचित करती है तथा दूसरी पेशियों, जैसे रुधिर वाहिकाओं की दीवारों को नरम करती है। जुकाम के कारण होने वाले नासिका संकुलन और पराग कण के कारण होने वाली ऐलर्जी का कारण भी हिस्टैमिन ही होती है। संश्लेषित औषधि, ब्रोमफेनिरामिन (डाइमेटेप) और टरफेनाडीन (सेलडेन), प्रति हिस्टैमिन का कार्य करती हैं। यह हिस्टैमिन के साथ ग्राही की उस बंधनी सतह (bonding site) के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं जिस पर हिस्टैमिन अपना प्रभाव डालती है और इस प्रकार हिस्टैमिन के प्राकृतिक कार्य में बाधा डालती हैं। उपरोक्त प्रतिहिस्टैमिन आमाशय के अम्ल स्रवण पर प्रभाव क्योंकि नही डालती प्रति-एलर्जी (antiallergic) और प्रति-अम्ल (antacids) औषधि अलग-अलग ग्राहियों (receptors) पर कार्य करती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner