Super Exam Physics Wave Optics / तरंग प्रकाशिकी Question Bank तरंग एवं प्रकाशिकी

  • question_answer
     'पराध्वनिक' जेट की उड़ान के कारण क्या होता है?       (MPPCS 1993)

    A) हवा में प्रदूषण

    B) आंख के रोग

    C) ओजोन लेयर में बाधा

    D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - ओजोन लेयर में बाधा
    व्याख्या - पराध्वनिक जेट की उड़ान के कारण ओजोन लेयर में बाधा उत्पन्न होती है। क्योंकि सुपरसोनिक जेट विमानों के ईधन दहन से निकलने वाले नाइट्रोजन के आक्साइड (NOX) समताप मण्डल की ओजोन परत को नुकसान पहुंचते है।
    ये सभी विमान समतापमण्डल में वायु विरल एवं दबाव कम होता है जिसके कारण यहां पर सरलता एवं तीव्र गति से उड़ते हैं। सुपरसोनिक जेट- जो जेट विमान ध्वनि से भी तीव्र गति से उड़ान भरते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner