Super Exam Chemistry Classification of Elements and Periodicity in Properties / तत्त्वों का वर्गीकरण एवं गुणों में आवर्ति Question Bank तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणों में आवर्तित

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा मूल तत्व है?       (UPPCS 1995)

    A) संगमरमर

    B) शक्कर

    C) हीरा

    D) रेत

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - हीरा
    व्याख्या - हीरा रासायनिक रुप से कार्बन का शुद्धतम रुप (क्रिस्टलीय अपररुप) है, अत: यह एक मूल तत्व है। हीरा सबसे कठोर पदार्थ होता है, जो विद्युत का कुचालक होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner