Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है                                                          (UPPCS 1993, 2008)

    A) र्इ.र्इ.जी.                     

    B) र्इ.र्इ.सी.

    C) र्इ.एम.जी.                  

    D) र्इ.के.जी.

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर -र्इ.र्इ.जी
    व्याख्या - विद्युत मस्तिष्क लेखी(Elctro Encephalon)विद्युत मस्तिष्क अभिलेखी(Electro Encephalo Graphy-ECG) उपकरण से मस्तिष्क की विद्युत सक्रियता को रिकॉर्ड किया जाता है। सर्वप्रथम वैज्ञानिक हंसबर्गर नामक ने मनुष्य के पर कपाल पर दो इलेक्ट्रोड को रखकर और उपयुक्त आवर्द्धक एम्प्लीफायर को स्याही से लिखने वाली युक्ति से जोड़ने पर चार विभिन्न प्रकार की तरंगों के अभिलेख प्राप्त होते हैं। जिन्हें ग्राफ के रूप में व्यक्त किया जाता है। इन तरंगों को अल्फा, बीटा, डेल्टा तथा थीटा कहते हैं इसी को विद्युत मस्तिष्क लेख है (Electro Encephalon -ECG) कहते हैं। इसके द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे मिरगी, मस्तिष्क कैंसर, मस्तिष्क की टी.बी. का पता लगाया जा सकता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner