Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक निगलना और उल्टी का नियमन केन्द्र है?              (UPSC 2007)

    A) अनुमस्तिष्क (Cerebellum)

    B)       प्रमस्तिष्क (Cerebrum)

    C) मेडुला ऑब्लागेटा (Madulla Oblongata)

    D) पोन्स (Pons)

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर -मेडुला ऑब्लागेटा(Medulla Oblongata)
    व्याख्या -(Cerebrum/ Metencephalon) - यह मानव मस्तिष्क का सबसे पिछला भाग है। इसमें निम्न भाग होते हैं- मस्तिष्क स्तम्भ के अंतर्गत पॉन्स वेरोलार्इ व मेड्यूला ऑब्लांगेटा मुख्य रूप से आते हैं।
    (i) अनुमस्तिष्क(Hindbrain/ Rhomboncephalon) - यह पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है और यह मस्तिष्क का दूसरा सबसे बड़ा भाग है। इसकी सतह पर विदर(Fissure) होती हैं। लेकिन खांचे नहीं होती हैं। सेरेब्रम गोलार्द्ध एवं मस्तिष्क स्तम्भ(Brain Stem) के बीच स्थित अनुमस्तिष्क दो अनुमस्तिष्क गोलार्द्ध का बना होता है। अनुमस्तिष्क को लघु सेरेब्रम भी कहते हैं। मस्तिष्क का यह भाग शारीरिक मुद्राओं का समन्वय व संतुलन करता है। ऐच्छिक पेशियों की गतियों का नियंत्रण व कान के भीत्तरी भाग से संवेदना ग्रहण करके शरीर को सीधे रखने एवं संतुलन का केन्द्र होता है।
    (ii) पोन्स वेरोलार्इ - यह मस्तिष्क स्टेम का हिस्सा हो मेड्यूला ऑब्लागेटा के ऊपर और सेरिबैलम के नीचे स्थित या दोनों के मध्य स्थित होता है। मस्तिष्क स्तंभ (Brain Stem) के ऊपरी आवरण का निर्माण करते हैं जो आधारीय होता है। ये प्रमस्तिष्क व अनुमस्तिष्क के मध्य तंत्रिका कड़ी बनाये रखता हैं तथा श्वसन को नियंत्रित करते हैं।
    (iii) मेड्यूला ऑब्लांगेटा - यह मस्तिष्क का सबसे पीछे का बेलनाकार होता है जो मानव मस्तिष्क के पिछले सिरे से प्रारंभ होकर तंत्रिका गुहा(Neural Canal) के आन्तरिक भाग से होते हुए रीढ़ की हड्डियों तक फैला रहता है अर्थात यह ऊपर की ओर पोन्स तथा नीचे की ओर सुषुम्ना(Spinal Cord) से जुड़ा होता है। मस्तिष्क पुच्छ(Madulla Oblongata) द्वारा ही मस्तिष्क के शेष भागों तथा मेरुरज्जु के बीच प्रेरणाओं का आदान-प्रदान भी करता है। यह भोजन-निगलना, उल्टी, हृदय-स्पंदन की दर एवं प्रबलता, खांसने, छींकने का नियमन केंद्र होता है। यह शरीर की अनैच्छिक क्रियाओं जैसे फेफड़ों तथा हृदय के धड़कनों आहारनाल की क्रमानुकुंचन गति इत्यादि क्रियाओं का नियंत्रण करता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner