Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    निम्न को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
    सूची – I सूची - II   
    A. एम्नेसिया(amnesia) 1. अनिद्रा रोग
    B. कोमा 2. संवेदना नष्ट होना
    C. ऐनेस्थेसिया 3. पूर्ण रूप से चेतना विहीन(Concious ness) होना
    D. इनसोमनिया  (Insomnia) 4. याददाश्त का चला जाना।
    कूट-

    A) A\[\to \]1, B\[\to \]2, C\[\to \]3, D\[\to \]4

    B) A\[\to \]2, B\[\to \]1, C\[\to \]4, D\[\to \]3

    C) A\[\to \]4, B\[\to \]3, C\[\to \]2, D\[\to \]1

    D) A\[\to \]2, B\[\to \]3, C\[\to \]4, D\[\to \]1

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - A\[\to \]4, B\[\to \]3, C\[\to \]2, D\[\to \]1
    व्याख्या - कोमा - यह एक लम्बे समय तक बेहोशी की गहरी अवस्था है, जिसमें किसी प्रकार की उद्यीपन(Stimulus) क्रिया नहीं होती है और शरीर पूर्ण रूप से चेतना विहीन(Consciousness) हो जाता है। एम्नेसिया(Anmesia) - याददाश्त का चला जाना। ऐनेस्थेसिया -संवेदना नष्ट होना। इनसोमनिया(Insomia) - समान्यत: एक नवजात शिशु में लगभग 15-20 घंटे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्रदराज के लोगो में चार-पांच घंटे की नींद सामान्य बात है। नींद के बाद एक स्वाभाविक जागृति एवं ऊर्जा की अनुभूति होना चाहिए। जब नींद के बाद भी थकान एवं आलस बना रहे या नींद आये ही बहुत थोड़ी या बहुत टूटती-सी आये, तो वह एक सीमा तक अनिद्रा की समस्या होती है। आधुनिक निद्रक औषधियां(Hyponotics) बहुत प्रभावी हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner