Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है?                                               (CGPSC 2013)

    A) मेड्यूला आब्लांगाटा

    B)        सेरीब्रम

    C) ब्रेन केविटी                

    D) सेरिबेलम

    E) (e) सभी में

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर -सेरीब्रम
    व्याख्या - अग्र मस्तिष्क(Prosencephelon/Fore Brain) - मस्तिष्क का अबसे अगला भाग होता है जो कुल मस्तिष्क का 2/3 हिस्सा होता है। अग्र मस्तिष्क सेरीब्रम, थेलेमस और हाइपोथेलेमस का बना होता है।
    अग्र मस्तिष्क को टीलेनसिफेलोन जिसमे सेरीब्रम आता है और डाइएनसिफेलोन जिसमे एपीथैलेमस, थैलेमस, सबथैलेमस, हाइपोथैलेमस जैसे भाग होते है।
    § प्रमस्तिष्क(Cerebrum) - मानव मस्तिष्क का एक बड़ा भाग बनाता है। एक गहरी लंबवत विदर(Fissure) प्रमस्तिष्क को दो भागों, दाएं व बाएं प्रमस्तिष्क गोलार्द्धा(Hemisphere) में विभक्त करती है। ये गोलार्द्ध तंत्रिका तंतुओं की पट्टी कार्पस कैलोसम द्वारा जुड़े होते हैं, प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध को कोशिकाओं की एक परत आवरित करती है, जिसे प्रमस्तिष्क वल्कुट(Cerebrum Cortex) कहते हैं तथा यह निश्चित गतोर्ं में बदल जाती है। प्रमस्तिष्क वल्कुट को इसके धूसर रंग के कारण धूसर द्रव्य कहा जाता है। कोशिका काय सांद्रित होकर इसे रंग प्रदान करती है। प्रमस्तिष्क वल्कुट मैं प्रेरक क्षेत्र, संवेदी भाग और बड़े भाग होते हैं, जो स्पष्टतया न तो प्रेरक क्षेत्र होते हैं न ही संवेदी। ये भाग सहभागी क्षेत्र कहलाते हैं तथा जटिल क्रियाओं जैसे अंतर संवेदी सहभागिता, स्मरण, संपर्क सूत्र आदि के लिए उत्तरदायी होते हैं। इस पथ के रेशे माइलिन आच्छद(Sheath) से आवरित रहते हैं जो कि प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध का आंतरिक भाग बनाते हैं। ये इस परत को सफेद अपारदर्शी रूप प्रदान करते है।
    सेरीब्रम के कार्य - ये बुद्धि, चेतना व स्मरण का कार्य करता हैं। ज्ञानेन्द्रियों से प्राप्त प्रेरणाओं का इस केंद्र पर विश्लेषण व समन्वय होता है तथा ऐच्छिक पेशियों को प्रतिक्रिया हेतु संवेदना दी जाती हैं । सेरीब्रम गोलार्द्ध में तीन गहरी दरारें होती हैं, जिनके कारण यह चार भागों(पालि-Lobe) में विभाजित हो जाता है। जिनके कार्य इस प्रकार है-
    फ्रन्टल लोब - कार्यकारी कार्य - निर्णय, आगे की योजना, ध्यान, व्यवहार, भावना भाषण और भाषा, स्मृति आधारित योजना, ललाट की चोटें विशेष रूप से चोट(Trauma) क्षतिग्रस्त क्षेत्र होता हैं, लेकिन संक्रमण से भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं जैसे कि मैनिंजाइटिस या सेप्टीसीमिया मस्तिष्क का यह क्षेत्र कर्इ अन्य क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां क्षति कर्इ अन्य कार्यो या गतिविधियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है।
    पैराइटल लोब - ये मस्तिष्क के प्रसंस्करण केंद्र हैं जो धारणा, चीजों का बोध कराना। संवेदना जैसे स्पर्श, दर्द, गर्म या ठंडा आदि महसूस करना।
    ऑक्सीपिटल लोब - यह दृश्य सूचना और आकार, रंग, वस्तुओं और चेहरों को पहचानने की क्षमता को नियंत्रित करता हैं।
    टैम्पोरल लोब - ये ध्वनि और भाषा को समझना(Wernike’s Area) लिए जिम्मेदार हैं। वे उस सिस्टम का हिस्सा भी बनते हैं जो मेमोरी को नियंत्रित करता है। बाएं लोब ग्रहणशील भाषा को संसाधित करता है और दायां लोब संगीत जागरूकता को संसाधित करता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner