Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    यदि आंख का लेंस अपारदर्शी हो जाए तो आंख का रोग कहा जाता है      ( UKPSC 2007, MHPSC 2010)

    A) निकट दृष्टि 

    B)        दृष्टि वैषम्य

    C) ग्लूकोमा                    

    D) मोतियाबिंद

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - मोतियाबिंद
    व्याख्या - मोतियाबिंद(Contracts) - इस नेत्र रोग में लेंस चपटा, घना(Opaque) तथा अपारदर्शक हो जाता है, जिसके कारण चीजें धुंधली दिखने लगती हैं। इसके इलाज के लिए आपरेशन से लेंस को हटा कर इसके स्थान पर नया लेंस स्थापित किया जाता या चश्मा लगाना उचित रहता है। वर्तमान समय मे यह रोग बढ़ती उम्र के साथ आम रोग हो गया है।
    विशेष - मोतियाबिन्द की सर्जरी में ‘फेको’ विधि उपयोग होती है। वर्तमान में फेको सर्जरी से अधिक उन्नत सीसीएस(कस्टम कंट्रोल सॉफ्टवेयर) युक्त ‘फेको’ तकनीक है। इस नवीन एवं उन्नत ‘फेको’ सर्जरी के दो भाग हैं। प्रथम ‘फेको पॉवर’ जिसमे आखें मोतिया को काटने अथवा तोड़ने की प्रक्रिया। दूसरा निर्वात अर्थात् मोतिया के टुकड़ों को पकड़ना एवं उसे खींचने की प्रक्रिया। इस सर्जरी प्रक्रिया में अल्ट्रासाउण्ड तरंगों का प्रयोग किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner