Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    दूर दृष्टि दोष में प्रतिबिंब निम्नलिखित पर बनता है-?                                            ( JPSC 2003, UPPCS 2017)

    A) रेटिना पर   

    B)        रेटिना के आगे

    C) रेटिना के पीछे                             

    D) अन्य बिंदु पर

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर -रेटिना के पीछे
    व्याख्या - दूर दृष्टि दोष(Far-Sightness or Hypermetropia) - इस नेत्र दोष में आंख के गोलक के छोटा हो जाने(व्यास कम होना.) या कॉर्निया के चपटा हो जाने के कारण उत्पन्न होता है। इस नेत्र दोष में आदमी दूर की वस्तएं साफ लेकिन पास की वस्तुएं धुंधली दिखार्इ देती हैं। क्योंकि पास की वस्तुओं से आयी प्रकाशीय किरणे अपवर्तन के बाद केन्द्रीभूत होने से पहले ही रेटिना पर पड़ती हैं, अर्थात फोकस बिन्दु रेटिना के पीछे हो जाता है। इसके उपचार के लिए उत्तल लेंस(Convex Lens) का चश्मा उपयोग किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner