Super Exam Biology The Nervous System / तंत्रिका तंत्र Question Bank तंत्रिका तंत्र

  • question_answer
    निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है                                                   (MPPSC 2016, UPPCS 2003, 2015)

    A) उत्तल लेन्स प्रयुक्त करके

    B) अवतल लेन्स प्रयुक्त करके

    C) समतल-अवतल लेन्स प्रयुक्त करके

    D) समतल कांच प्रयुक्त करके

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर -अवतल लेन्स प्रयुक्त करके
    व्याख्या - निकट दृष्टि दोष (Myopia or Near Sighteness) - यह दोष नेत्र गोलक के आमाप के बढ़ जाने या लेंस या कॉर्निया की सतह के अधिक उत्तल हो जाने के कारण होता है। इस नेत्र-दोष में व्यक्ति पास की वस्तुओं को साफ लेकिन दूर की वस्तुओं को धुंधला देखता है। इस रोग में दूर की वस्तुओं से आने वाली प्रकाश की किरणें रेटिना से पूर्व ही प्रतिबिम्ब(Image) बना देती हैं। इस दोष में अवतल लेंस(Concave lens) का चश्मा उपयोग किया जाता है। जिन लोगों को 1.2 मीटर की दूरी के बाद चीजें धुंधली दिखार्इ देती हैं, उन्हें इस समस्या से प्रभावित माना जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner