Super Exam Biology Biological Classification And System Of Classification / जैविक वर्गीकरण और वर्गीकरण की प्रणाली Question Bank जैविक वर्गीकरण एवं जन्तु जगत

  • question_answer
    निम्नलिखित पर विचार कीजिये
    1. डॉलफिन                                2. व्हेल                                      3. ऑक्टोपस
    उपर्युक्त में से किसमेंध्किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं?

    A) केवल 1    

    B)               केवल 1 और 2

    C) केवल 2 और 3          

    D) उपर्युक्त में से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 1 और 2
    व्याख्या - जल में श्वसन के लिये ऑक्टोपस के शरीर में गिल (क्लोम) उपस्थित रहते है। गिल, ​स्क्वट अन्य मछलियों में भी होते हैं. परन्तु डॉलफिन एवं व्हेल कुछ जतुओं में गिल्स नहीं होते ये सिर पर स्थित नासाद्वार अथवा वात-छिद्रों द्वारा सांस लेते हैं। ये लंबे समय तक बिना श्वास लिये जल में रह सकते हैं। ये जीव समय समय पर समुद्री सतह पर आकर श्वसन-छिद्रों से जल बाहर निष्कासित करते है एवं श्वास द्वारा स्वच्छ वायु अंदर भरते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner