Super Exam Biology Biological Classification And System Of Classification / जैविक वर्गीकरण और वर्गीकरण की प्रणाली Question Bank जैविक वर्गीकरण एवं जन्तु जगत

  • question_answer
    रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है?             (UPSc 2000, CGPSC 2005)

    A)  अण्डा (egg)            

    B)               डिंभक (Larva)        

    C) कोशित ( Pupa)        

    D) पूर्ण कीट (Image)

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - कोशित ( Pupa)
    व्याख्या - रेशम कीट, कीट वर्ग का प्राणी है। यह शहतूत के पत्तों पर पनपता है। रेशम का कीड़ा (Silkworm), कोशित ( Pupa) अवस्था में वाणिज्यिक तंतु ( Fiber of Commerce) को पैदा करता है। लार्वा चक्र के बाद तैयार प्यूपा के बचाव हेतु यह अपनी लार-ग्रन्थियों द्वारा स्त्रावित पदार्थ से, कोकून का निर्माण करता है, जिससे रेशम (Silk) की प्राप्त होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner