Super Exam Indian Polity and Civics Provisions Regarding Jammu and Kashmir Question Bank जम्मू-कश्मीर के संबंध में उपबन्ध

  • question_answer
    जम्मू-कश्मीर का सदर ए रियासत पदनाम कब बदल कर राज्यपाल कर दिया गया था?

    A) वर्ष 1948

    B) वर्ष 1951

    C) वर्ष 1952

    D) [d] वर्ष 1967

    Correct Answer: D

    Solution :

    व्याख्या-जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा ने महाराजा के अनुवांशिक शासन को समाप्त कर सर्वप्रथम कर्ण सिंह को वर्ष 1951 में सदर-ए-रियासत के रूप में निर्वाचित किया, जिसे बाद में जम्मू एवं कश्मीर संविधान में 6ठे संविधान संशोधन अधिनियम, 1965 द्वारा सदर-ए-रियासत नाम बदल कर राज्यपाल तथा वजीर-ए-आजम नाम बदल कर मुख्यमंत्री कर दिया गया। वर्तमान समय जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 के द्वारा जम्मू-कश्मीर को विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। इस प्रकार धारा-370 के तहत प्रदान विशेष अधिकार को समाप्त कर दिया गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner