Super Exam Economics Population / जनसंख्या Question Bank जनसंख्या एवं नगरीकरण

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना के साथ संबद्ध नहीं है?

    A) शहरी विद्युतीकरण       

    B) शहरी परिवहन

    C) हेरिटेज क्षेत्र का विकास

    D) सफाई स्वच्छता और सीवर व्यवस्था

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर-शहरी विद्युतीकरण
    व्याख्या-जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा 3 दिसम्बर, 2005 में शुरू की गई। इस योजना में 2 उप-मिशन शामिल थे 1. शहरी अवसंरचना एवं शासन हेतु उप-मिशन। 2. शहरी गरीबों को बुनियादी सेवाओं के लिए उप-मिशन इसका उद्देश्य स्लमों का एकीकृत विकास है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner