Super Exam General Studies Painting / चित्रकला Question Bank चित्रकला परिचय एवं प्रकार (चित्रकला भाग 1)

  • question_answer
    निम्न में से किस ग्रंथ में चित्रकला सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?

    A) विनयपिटक

    B) मुद्राराक्षस

    C) कामसूत्र

    D) उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर -[d] उपरोक्त सभी
    व्याख्या - भारतीय चित्रकला के विद्वान् रायकृष्णदास के अनुसार ऋग्वेद में चमड़े पर बने अग्नि के चित्र की चर्चा है। विनयपिटक तथा थेरी-थेरी गाथा में चित्रों का उल्लेख मिलता है। कालिदास के रघुवंश में उजड़ी अयोध्यापुरी का वर्णन है जिसकी भित्तियों पर बने चित्रों में पद्म-सरोवर के क्रीड़ा करते हुए हाथियों का मनोहर अंकन था। मुद्राराक्षस में चित्रपटों का तथा कामसूत्र में चित्रकला की सामग्री का उल्लेख है। इसके अतिरिक्त विष्णुधर्मोत्तर पुराण के अंतर्गत चित्र-सूत्र नामक अध्याय में तथा सोमेश्वरकृत मानसोल्लास के अंतर्गत अभिलषितार्थ चिंतामणि नामक अध्याय में चित्र, चित्रांकन तथा चित्र-सामग्री का विस्तृत वर्णन है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner