Super Exam Economics Food Security / खाद्य सुरक्षा Question Bank कृषि खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति

  • question_answer
    ‘हरित पेटी’ का अर्थ है

    A) कृषि सब्सिडी को स्वीकृति

    B) कृषि सब्सिडी कम करना

    C) कृषि सब्सिडी पूर्णतः समाप्त करना

    D) हरी फसलों का उत्पादन

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर-कृषि सब्सिडी को स्वीकृति
    व्याख्या-‘हरित पेटी‘ का अर्थ- कृषि सब्सिडी को स्वीकृति मिलना होता है।
    · विश्व व्यापार संगठन की शब्दावली ने पेटियों को कृषि छूट के रूप में बताया जाता है और उन्हें ट्रैफिक लाइट के रंग के रूप में सम्बोधित किया जाता है जैसे- पीली पेटी- कृषि सब्सिडी को कम किया जाना।
    · लाल पेटी- कृषि सब्सिडी की पूर्णतः अस्वीकृति हरित पेटी व्यापक पेटी है जिसके अंतर्गत सभी सरकारी छूटय जैसे- खाद्य सुरक्षा के लिए सार्वजनिक भण्डारण, फसल एवं आय बीमा आदि आते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner