Super Exam Biology Cells and Tissues / कोशिका और ऊतक Question Bank कोशिका विज्ञान एवं उत्तक

  • question_answer
    जैव कोशिका का कौन-सा भाग पॉवर हाउस कहलाता है?          (MPPSC 2010, UPPCS 2013 BPSC 2018)

    A) कोशिका भित्ति           

    B)        केंद्रक

    C) माइटोकॉन्ड्रिया                           

    D) सम्पूर्णकोशिका

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - माइटोकॉन्ड्रिया
    व्याख्या - माइटोकॉन्ड्रिया जीवाणु एवं नील हरित शैवाल को छोड़कर शेष सभी सजीव पादप एवं जंतु कोशिकाओं उपस्थित रहते हैं। श्वसन की क्रिया प्रत्येक जीवित कोशिका के कोशिका द्रव्य एवं माइटोकॉन्ड्रिया में होती है। श्वसन से जुड़ी शुरूआती क्रियाएं कोशिका द्रव्य में होती हैं तथा शेष क्रियाएं माइटोकॉन्ड्रिया में होती हैं। चूंकि क्रिया के अंतिम चरण में ही ऊर्जा की ज्यादा मात्रा उत्पन्न होती है। इस ऊर्जा व्यवस्था के कारण माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का श्वसनांग या पॉवर हाउस कहते है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner