Super Exam Biology Cells and Tissues / कोशिका और ऊतक Question Bank कोशिका विज्ञान एवं उत्तक

  • question_answer
    लाइसोसोम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-
    1. यह कोशिका के अपशिष्ट पदार्थो को हटाने वाला तंत्र हैं।
    2. इसमे बहुत क्रियाशील पाचन एन्जाइम होते हैं।
    3.  इसे कोशिका की आत्मघाती थैली कहते हैं।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

    A) केवल 1 और 2           

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 3    

    D)        1, 2 और 3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या - लाइसोसोम कोशिका के अपशिष्ट पदाथोर्ं को हटाने वाला तंत्र है। यह झिल्ली पुटिका संरचना (Vesicular structure) होती है जो संवेष्टन विधि (Process of packaging) द्वारा गॉल्जीकाय में बनते हैं। पृथकीकृत लयनकाय पुटिकाओं (Isolated lyososomal vesicles) में सभी प्रकार की जल - अपघटकीय एंजाइम (जैसे - हाइड्रोलेजेज, लाइपेसेज, प्रोटोएसेज व कार्बोडाइड्रेजेज) मिलतें हैं जो अम्लीय परिस्थितियों में सर्वाधिक सक्रिय होते हैं। इन एंजाइमों का निर्माण खुरदरी र्इ. आर. द्वारा किया जाता है। ये एंजाइम कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, लिपिड, न्यूक्लिक अम्ल आदि के पाचन में सक्षम हैं। ये बाहरी पदार्थ के कोशिका अंगकों के टूटे - फूटे भागों को पाचित करके कोशिका को साफ करते हैं। कोशिकीय चयापचय (Metabolism) में व्यवधान के कारण जब कोशिका क्षतिग्रस्त या मृत हो जाती है, तो लाइसोसोम फट जाते हैं और एंजाइम अपनी ही कोशिकाओं का पाचन कर देते हैं इसलिये लाइसोसोम को कोशिका की ‘आत्मघाती थैली’ (Suicidal bags) भी कहते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner