Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    कथन तरलीकृत पेट्रोलियम गैस का प्रमुख घटक मीथेन होता है। (UPSC 2005,UPPCS 2013)
    कारण (R) मीथेन घरों तथा कारखानों में जलाने के लिए सीधे प्रयोग में लार्इ जा सकती है, जहां वह पाइपलाइनों से उपलब्ध करार्इ जा सकती है।
    कूट

    A)  A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।

    B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है

    C) A सही है, किन्तु R गलत है

    D) A गलत है, किन्तु R सही है

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - A गलत है, किन्तु R सही है
    व्याख्या - द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (Liquefied Petroleum Gas & LPG) यह एक जीवाश्म र्इंधन है जो प्रकृति में अन्य हाइड्रोकार्बन्स (कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस) के साथ संयुक्त रूप में मिलती है। प्राकृतिक गैस के परिष्कृत प्रक्रिया में तथा पेट्रोलियम के प्रभाजी आसवन द्वारा प्राप्त अप्रसंस्कृत गैस (Unprocessed Gas) को कम तापमान पर द्रव रूप में परिवर्तित करके LPG का उत्पादन करते है। LPG के रिसाव की पहचान के लिए इसमें दुर्गन्धयुक्त पदार्थ एथिल मरकेप्टन या ऐथेनथायोल (\[{{C}_{2}}{{H}_{5}}SH\]) मिश्रित किया जाता है। मीथेन गोबर गैस संयन्त्रों से प्राप्त होता है। इसे पाइपों द्वारा घरों एवं कारखानों में जलाने के लिए सीधे प्रयोग में लाया जा सकता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner