Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-          (UPSC 2005)
    1. द्रवित प्राकृतिक गैस (LNG) को अत्यधिक शीत, ताप तथा उच्च दाब में द्रवित किया जाता है, जिससे विशेष रूप से अभिकल्पित पात्रों में उसका संग्रहण अथवा परिवहन सुसाध्य हो सके।
    2. भारत में प्रथम (LNG) टर्मिनल हसन में निर्मित हुआ।
    3. द्रवित पेट्रोलियम गैस से प्राकृतिक गैस द्रव्यों (LNG) का पथक्करण किया जाता है और इनमें इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन तथा प्राकृतिक गैसोलीन सम्मिलित है।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

    A) केवल 1    

    B) 1 और 3

    C) 2 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 1 और 3 
    व्याख्या - द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (Liquefied Natural Gas- LNG) को -162\[^{o}C\] (-260 \[^{o}F\]) तापमान तक शीतल करने पर यह द्रव अवस्था में परिवर्तित हो जाती है। एल. एन. जी. सामान्य प्राकृतिक गैस के आयतन की तुलना में 600 गुना कम आयतन घेरती है। द्रवित प्राकृतिक गैस (LNG) के आयात के लिए पेटोनेट कम्पनी द्वारा भारत में प्रथम LNG टर्मिनल गुजरात के दाहेज में निर्मित किया गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner