Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी.एन.जी. में मुख्यत: उपस्थित है-              (UPPCS 2005, 2015)

    A) \[C{{H}_{4}}\]     

    B) \[C{{O}_{2}}\]

    C) \[{{N}_{2}}\]

    D) \[{{H}_{2}}\]

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - \[C{{H}_{4}}\]
    व्याख्या - सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas - CNG) सामान्य वायुदाब पर प्राकृतिक गैस जितना आयतन घेरती है, उस आयतन के लगभग 1% तक या इससे हल्का -सा कम सम्पीडित करके सी.एन.जी. का निर्माण किया जाता है। यह ‘सामान्य प्राकृतिक गैस की तुलना में अधिक पर्यावरण अनुकूल रहती है। इसे कार व अन्य वाहनों के इंजनों में र्इंधन की तरह इस्तेमाल करते हैं। सी.एन.जी. धरती के भीतर पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है और इसमें 80% से 90 % मात्रा मीथेन गैस की होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner