Super Exam Chemistry Carbon and its Compounds / कार्बन और उसके यौगिक Question Bank कार्बन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    कार्बन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    1. सभी कार्बन पर आधारित संरचनाएं सजीव होती हैं।
    2. अधिकांश कार्बन यौगिक अच्छे विद्युत चालक नहीं होते हैं।
    नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-

    A) 1 और 2 दोनों

    B) केवल 2

    C) न तो 1 और न ही 2

    D) केवल 1

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 2
    व्याख्या - सभी सजीव संरचनाएं कार्बन पर. आधारित होती हैं। लेकिन सभी कार्बन पर आधारित होने वाली संरचनाएं सजीव हो यह आवश्यक नहीं है। प्राचीन काल में विज्ञान में यह माना जाता था कि सभी कार्बन पर आधारित संरचनाओं के निर्माण के लिये एक जीवित ऊर्जा (Vital Energy) आवश्यक होती है, परंतु वर्ष 1828 में वैज्ञानिक फ्रेडरिक वोहलर (Friedrich Wohler) ने अमोनियम सायनेट से यूरिया का निर्माण करके इस धारणा को गलत सिद्ध किया। अधिकांश कार्बन यौगिक अच्छे विद्युत के कुचालक होते हैं एवं कुछ यौगिक बहुत कम सुचालक होते है, क्योंकि सामान्यत: इन यौगिकों के बंध से किसी भी आयन का निर्माण नहीं होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner