Super Exam Chemistry Carbon and its Compounds / कार्बन और उसके यौगिक Question Bank कार्बन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    ग्रैफीन होता है-                            (UPPCS 2015, 2018)

    A) कार्बन की मिश्रधातु

    B) कार्बन का नैनो प्रतिरूप

    C) कार्बन का समस्थानिक

    D) उपरोक्त में कोर्इ नहीं।

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- कार्बन का नैनो प्रतिरूप
    व्याख्या - यह कार्बन का एक अपररूप है, जिसमें कार्बन परमाणु आपस में जुड़कर संयुक्त होकर “षट्कोणीय जाली (Hexagonal Lettice) के समान एकल परत (Single Layer) का निर्माण करते हैं। एकल परत की संरचना द्विविमीय (Two Dimensional) तरह से व्यवस्थित होती है। ग्रेफीन कार्बन के अन्य अपररूपों (फुलेरीन्स, चारकोल, हीरा, ग्रेफाइट) का आधारभूत संरचनात्मक तत्व (Basic Structural Element) है।
    ग्रेफीन पारदर्शी (Transparent), परन्तु अत्यधिक सघन (Very Dense) है। यह ऊष्मा एवं विद्युत का अच्छा  सुचालक होता है। ग्रेफीन सामान्य कार्बन की एक पतली परत है। कार्बन के एक अणु के बराबर ग्रेफीन की मोटार्इ होती है। वर्तमान समय में यह खोजे गये पदाथोर्ं में सबसे पतला लेकिन सबसे मजबूत पदार्थ -(Strongest material) होता है।
    आण्विक मोटार्इ का होने के बावजूद यह बहुत ही सघन (dense) होता है, जिसमें से हीलियम गैस का अणु (सबसे छोटा अणु) भी नहीं पार हो पाता। यह लगभग पारदर्शी रहता है। उत्तम चालकता व द्विविमीय होने के कारण इसमें विद्युत धारा के प्रवाह को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें विद्युत ह्रास भी न के बराबर होता है। 


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner