Super Exam Chemistry Carbon and its Compounds / कार्बन और उसके यौगिक Question Bank कार्बन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    कार्बन डाइऑक्साइड के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
    1. इसका जलीय विलयन अम्लीय होता है।
    2. यह धातु हाइड्रॉक्साइडों से अभिक्रिया करके कार्बोनेट बनाता है।
    3. कार्बन डाइऑक्साइड अणु की संरचना कोणीय होती है।
    कूट:

    A) केवल 3    

    B) 1 और 3

    C) 1 और 2

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2
    व्याख्या - कार्बन डाइऑक्साइड (\[C{{O}_{2}}\]) -यह वायु में आयतन के अनुसार 0.03% उपस्थित होती है।
    निर्माण - धातु कार्बोनेट जैसे \[CaC{{O}_{3}}\](संगमरमर के रूप में) पर तनु अम्लों की अभिक्रिया से (प्रयोगशाला विधि)-
    \[2HCl\rightleftharpoons CaC{{l}_{2}}+{{H}_{2}}O+C{{O}_{2}}\]
    चूने के निर्माण में यह सह उत्पाद (By Product) के रूप में प्राप्त होता है। \[CaC{{O}_{3}}\xrightarrow{\Delta }CaO+C{{O}_{2}}\]गुण- कार्बन डाइऑक्साइड रंगहीन, गन्धहीन गैस है जो जल में अल्प विलेय होती है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड की तरह विषैली नहीं होती है, परन्तु यह प्राणियों तथा मनुष्य के जीवित रहने में सहायक भी नहीं है। इसकी अत्यधिक मात्रा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।
    इसका जलीय विलयन अम्लीय होता है -
    \[{{H}_{2}}O+C{{O}_{2}}\to {{H}_{2}}C{{O}_{3}}\](कार्बोनिक अम्ल)
    यह धातु हाइड्रॉक्साइडों से अभिक्रिया करके कार्बोनेट बनाता है।
    अपचयन - \[C{{O}_{2}}\]को रक्त तप्त कोक के ऊपर प्रवाहित करने से CO बनता है।
    संरचना - \[C{{O}_{2}}\] अणु की संरचना रेखिय होती है अत: इसका द्विध्रुव-आघूर्ण का मान शून्य होता है। इस अणु में कार्बन परमाणु में संकरण होता है। C और O के बीच बंध लम्बार्इ 1.15 A है जो \[C=C\] (1.22 A) और \[C\equiv C\]  (1.10 A) के बीच है।
    उपयोग- इसका उपयोग सोडा वाटर निर्माण में, अग्निशामकों में, सोडियम कार्बोनेट निर्माण की अमोनिया सोडा विधि में होता है। ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ (Dry- Ice) भी कहते हैं जो उच्च दाब पर ठण्डा करके प्राप्त किया जाता है, जिसे प्रशीतक के रूप में उपयोग किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner