Super Exam Chemistry Carbon and its Compounds / कार्बन और उसके यौगिक Question Bank कार्बन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-   (UPSC 1998)
    कोक स्टीलध्लोहे के उत्पादन में भट्टी के स्फोटन के लिए मिलाए जाने वाले चार्ज की सामग्रियों में से एक है। इसका कार्य है-
    1. अपचायक के रूप में क्रिया करना
    2. लौह-अयस्क से संयुक्त सिलिका को दूर करना
    3. ऊष्मा की पूर्ति के लिए र्इधन के रूप में कार्य करना
    4.उपचायक के रूप में क्रिया करना
    इन कथनों में से -

    A) 1 और 2 सही हैं

    B) 2 और 4 सही हैं

    C) 1 और 3 सही हैं

    D) 3 और 4 सही हैं

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 और 3 सही हैं ।
    व्याख्या - कोक का उत्पादन लकड़ी के अपूर्ण दहन से किया जा सकता है। यह लगभग शुद्ध कार्बन का एक अच्छा स्रोत होता है। कोक में पाया जाने वाला कार्बन, ऑक्सीजन के प्रति अत्यधिक बन्धुता रखता है, जो धातु के साथ संयुक्त होकर धातु ऑक्साइड के रूप में उपलब्ध हो सकता है। इसके फलस्वरूप, धातु ऑक्साइड ऑक्सीजन निष्कासित करता है और उसका अपचयन हो जाता है एवं कोक अपचायक की तरह कार्य करता है, जैसे कि यह धातु ऑक्साइड को अपचायित करता है। सामान्यत: ऑक्सीजन के निष्कासन को अपचयन कहते है एवं ऑक्सीजन के संयुक्त होने को ऑक्सीकरण कहते हैं। कोक र्इधन की तरह कार्य करता है तथा भट्टी में जलाने पर अत्यधिक ऊष्मा प्रदान करता है। सिलिका (\[Si{{O}_{2}}\]) में कर्इ प्रकार की अशुद्धियां उपस्थित रहती है, जिनको दूर करने के लिए CaO का इस्तेमाल किया जाता है। CaO से सिलिका संयुक्त होकर कैल्शियम सिलिकेट (\[CaSi{{O}_{3}}\]) का निर्माण करती है। इसको रसायन में गैंग कहते हैं, जिसे गलित आयरन से पृथक् कर लेते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner