Banking Reasoning Cause & Effect Question Bank कारण और प्रभाव

  • question_answer
    प्रश्नों में दो घटनाएं, A व B दी गर्इ हैं। आपको दोनों घटनाओं A व A को पढ़कर उनके आपस के सम्बन्ध को तय करना है। उत्तर का निर्णय करते समय A व B में दी गर्इ जानकारियों को सही मानिए। दी गर्इ जानकारी के अलावा कोर्इ भी पूर्वधारणा करने की आवश्यकता नहीं है।
    उत्तर दीजिए-
    घटना [A]: इस साल बैंक M ने अपनी रजत जयंती मनार्इ है।
    घटना [B]: अधिक ग्राहक बैंक M की बाजार शाखा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

    A) यदि A प्रभाव है और B उसका त्वरित व मुख्य कारण है।

    B) यदि A त्वरित व मुख्य कारण है व B उसका प्रभाव है।

    C) यदि A प्रभाव है लेकिन B त्वरित व मुख्य कारण नहीं है।

    D) यदि B प्रभाव है लेकिन A उसका त्वरित व मुख्य कारण नहीं है।

    E) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: E


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner