Banking Reasoning Statement And Argument Question Bank कथन और तर्क

  • question_answer
    महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में निर्णय करते समय सशक्त और कमजोर तर्क में प्रभेद कर सकना वांछनीय होता है। सशक्त तर्क महत्वपूर्ण होते हैं और प्रश्न से सीधे संबंधित होते हैं। कमजोर तर्क कम महत्वपूर्ण होते हैं और प्रश्न से सीधे संबंधित नहीं भी हो सकते हैं या फिर प्रश्न के किसी नगण्य पहलू से संबंधित हो सकते हैं।
    नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के बाद तीन तर्क I, II और III दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कौन-सा तर्क सशक्त है और कौन-सा कमजोर है।
    कथन : क्या सरकार को देश भर के सभी निजी परिवहन कंपनियों को ले लेना चाहिए?
    तर्क : I. हाँ, जैसे सरकार रेल चलाती है वैसे ही यह किया जाना चाहिए।
    II. नहीं, ऐसे परिचालन संभालने की विशेषज्ञता सरकार के पास नहीं है।
    III. हाँ, इस प्रकार आम जनता को प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के चंगुल से छुड़ाया जा सकता हैं।

    A) केवल I सशक्त है।

    B) केवल I और II सशक्त है।

    C) केवल II और III सशक्त है।

    D) सभी I, II और III सशक्त है।

    E) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: E

    Solution :

                      


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner