Super Exam Biology Skeletal System / कंकाल प्रणाली Question Bank कंकाल तंत्र

  • question_answer
    मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं?                                             ( MPPSC 1995)

    A) 12                            

    B) 10

    C) 14                            

    D) 11

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 12
    व्याख्या - मनुष्य के कंकाल में वक्ष स्थल का पार्श्व भाग कर्इ पतली-पतली मुड़ी अस्थियों का बना होता है, जिन्हें पसलियां (Ribs) कहते हैं। ये संख्या में 24 होती हैं। जो 12 जोड़ियों के रूप में रहती है। पसलियों को चपंटी अस्थियों (Flate Bones) की श्रेणी में रखा जाता है। ये कमान की भांति झुकी हुर्इ होती हैं। सभी पसलियां मिलकर लगभग बेलनाकार पिंजड़ा (Cage) बनाती हैं। जिसमें फेफड़े (Lungs) तथा हृदय (Heart) स्थित होते हैं। ये अक्षीय कंकाल में सुरक्षात्मक भूमिका रखती हैं। अधिकांश पसलियां कशेरुक दण्ड तथा स्टर्नम से जुड़ी होती हैं। जबकि केवल कशेरुक दण्ड से जुड़ी होती हैं।
    ऊपर से नीचे 1 से 7 जोड़े तक की कुल 14 पसलियां की पीछे की ओर मेरुदण्ड की किसी वक्ष कशेरुका (Thoracic Vertebrae) से तथा आगे की ओर एक लम्बी एवं चपटी उरोस्थि अस्थि से संयुक्त रहती हैं। ये वास्तविक पसलियां (True Ribs) कहलाती है।  मध्य हिस्से में 8वें से 10वें जोड़े तक की कुल 6 पसलियां सामने की ओर उरोस्थि में प्रत्यक्षत: रूप से संयुक्त ना होकर अपने ऊपर की पसलियों से संयुक्त होती हैं। इसलिए ये छद्म पसलियां (False Ribs) कहलाती है। अंतिम 11वें एवं 12वें जोड़े की कुल 4 पसलियां पीछे की ओर वक्ष कशेरुकाओं से संयुक्त रहती हैं लेकिन सामने की ओर पूर्णत: स्वतंत्र होती हैं। इसलिए ये तैरती पसलियां (Floating Ribs) कहलाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner