Super Exam Biology Skeletal System / कंकाल प्रणाली Question Bank कंकाल तंत्र

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।                                                 (UPPCS 2004)
    1. मानव शरीर में उरु-अस्थि (Femur) सबसे लम्बी अस्थि है।
    2. हैजा (Cholera) रोग जीवाणु के द्वारा होता है।
    3. ‘‘एथलीट फूट’’ (Athlete’s) रोग विषाणु के द्वारा होता है।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?

    A) 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) 1 और 3    

    D)        ये सभी

    Correct Answer: A

    Solution :

                                  
    उत्तर - 1 और 2
    व्याख्या - फीमर मानव शरीर की सभी हड्डियां में से फीमर सबसे लम्बी हड्डी होती है। जांघ की अस्थि होती है। जो सबसे लम्बी तथा मजबूत अस्थि होती है। इसके अस्थि मज्जा में RBCs अत्यधिक मात्रा में बनती है। यह चलने तथा दौड़ने में महत्त्वपूर्ण योगदान देती है। इसकी लम्बार्इ मनुष्य की लम्बार्इ की लगभग 26% होती है। हैजा वाइब्रियो कॉलेरी जीवाणु द्वारा उत्पन्न होने वाला रोग है। यह जीवाणु द्वारा है। यह दूषित जल पीने से होता है। उल्टी, दस्त इसके प्रमुख लक्षण है।
    एथलीट फुट (टिनिया पेडीस) एक कवक संक्रमण है जो सामान्यत: पैर की उंगलियों के बीच शुरू होता है। यह आमतौर पर उन लोगों में होता है जिनके पैर तंग-फिटिंग जूते के भीतर ही सीमित होते हैं और इन लोगों के पैर में बहुत पसीना आता है। इसके लक्षणों में त्वचा पर दाने आना शामिल होता है। जिसमे आमतौर पर खुजली, चुभन और जलन होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner