Super Exam Economics Sectors of Economy / अर्थव्यवस्था के क्षेत्र Question Bank उद्योग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

  • question_answer
    नेपानगर जिस उद्योग के लिए जाना जाता है यह है

    A) सीमेन्ट                      

    B) उर्वरक

    C) हथकरघा                   

    D) अखबारी कागज

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-अखबारी कागज
    व्याख्या-भारत, म.प्र. (नेपानगर) में स्थित कागज का कारखाना भारत नेशनल न्यू प्रिन्ट एण्ड पेपर मिल्स लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया जाता है। रिपोर्ट अनुसार वर्ष 1960-61 में अखबारी कागज भारत में 0.4 लाख टन था जो वर्ष 2003-04 में बढ़कर 6.5 लाख टन हो गया। वर्तमान दृश्य में भारत में अखबार कागज की भारी कमी को देखा जा सकता है। लगभग 70% अखबारी कागज पूर्ति हेतु आयात किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner