Super Exam Biology The Excretory System / उत्सर्जन प्रणाली Question Bank उत्सर्जन तंत्र

  • question_answer
    निम्न में से कौन-सा सही है?                                                                           (UPPCS 1994, BPSC 2000, MPPSC 2004)

    A) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से मिल जाता है।

    B) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से गुजरता है।

    C) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है।

    D) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से बनता है।

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है।
    व्याख्या - अपोहन (Dialysis) क्रिया वृक्क से सम्बन्धित है, जो कि कृत्रिम किडनी के रूप में कार्य करता है। यह प्रक्रिया उस समय उपयोगी है जब दोनों किडनी अपना कार्य करना बन्द कर देते हैं। मनुष्य शरीर में खून की शुद्धिकरण (Purification) प्रक्रिया को डायलिसिस कहते हैं। मानव शरीर. में सम्पूर्ण रुधिर किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है। डायलिसिस क्रिया के अंतर्गत घुलनशील पदार्थ का अर्द्धपारगम्य झिल्ली (Semi permeable membrane) द्वारा गुजरना विसरण (Diffusion) के सिद्धान्त पर होता है। इसमें रुधिर अर्द्धपारगम्य झिल्ली द्वारा एक दिशा से प्रवाहित होता है तथा डायलिसिस घोल विपरीत दिशा से प्रवाहित होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner