Super Exam Biology The Excretory System / उत्सर्जन प्रणाली Question Bank उत्सर्जन तंत्र

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है।-                                              (UPPCS 2011)

    A) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण

    B) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण

    C) यूरिया को छान कर बाहर करना

    D) कर्इ हॉर्मोनों का स्रावण करना

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
    व्याख्या - अग्न्याशय इंसुलिन नामक हॉर्मोन उत्पन्न करता है, जो रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है।
    वृक्क के कार्य - वृक्क उत्सर्जन के अलावा शरीर को स्थायी अवस्था अर्थात् होमियोस्टैसिस (Homeostasis) बनाये रखता है-
    i.  जल की तरह ही वृक्क रक्त में उपस्थित लवणों की अतिरिक्त मात्रा को छानकर लवणों की एक निश्चित मात्रा की रक्त में उपस्थिति को सुनिश्चित करता है।
    ii.  यह रक्त में उपस्थित जल की अतिरिक्त मात्रा को अलग करके इसे मूत्र में मिलाकर जल की मात्रा को एक निश्चित मात्रा में संतुलित रखता है।
    iii. ऑक्सीजन की शरीर में कमी हो जाने की स्थिति में वृक्क RBCs के निर्माण में सहयोग करता है। उपापचयी क्रियाओं से निर्मित अम्लों से हाइड्रोजन आयनों को हटाकर रुधिर तथा शरीर में अम्ल-क्षार संतुलन करता  यह विष, अतिरिक्त दवाइयों इत्यादि को शरीर से बाहर करके हानिकारक प्रभाव से शरीर की सुरक्षा करता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner