Super Exam Economics Planning and Economic Development Question Bank आर्थिक नियोजन एवं आर्थिक सुधार नीतियाँ

  • question_answer
    भारत सरकार के योजना आयोग ने आठवीं योजना के लिए निम्न में से किस विकास दर को चुना है?

    A) 5.4                          

    B)        5.5

    C) 5.6                          

    D)        5.8

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-5.6
    व्याख्या-1992-97 में योजना आयोग द्वारा आठवीं योजना को लागू किया तथा इस अवधि में GDP विकास दर का 5.6 रखा। इस अवधि में GDP विकास दर में प्राप्ति 5.6% से बढ़कर 6.8% रही यह विकास के अधिकतम प्रयास का प्रतीक था। इसी प्रकार बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से 12वीं पंचवर्षीय का लक्ष्य 8.0% रखा गया है


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner