Super Exam Biology Biodiversity Conservation And Wild Life / जैव विविधता संरक्षण और वन्य जीवन Question Bank आनुवंशिकी एवं विविधता के सिद्धांत

  • question_answer
    स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरुष वर्णाधता से पीड़ित हो सकते हैं, क्योंकि-                              (BPSC1996)

    A) वे अधिक मानसिक तनाव से गुजरते हैं

    B) वे अधिक देर घर से बाहर रहते हैं ।

    C) उनमें केवल एक X क्रोमोसोम होता है

    D) उनमें साधारणत: कम चर्बी होती है

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - उनमें केवल एक X क्रोमोसोम होता है
    व्याख्या -वर्णान्धता (Colour Blindness) - इसमें व्यक्ति विभिन्न रंगों में पहचान नहीं कर पाते उन्हें वर्णान्धता कहते हैं। लोगों में अनेक प्रकार की वर्णान्धता उपस्थित होती है किन्तु लाल-हरे रंग की वर्णान्धता के रोगी अधिक मिलते हैं, अर्थात् जो लाल एवं हरे रंग को विभेद (Difference) नहीं कर सकते। वैज्ञानिक रिसर्च से ज्ञात हुआ कि X-क्रोमोसोम पर ऐसे कारक/’जीन’ होते हैं जो  –ष्टिपटल (Retina) पर रंग विभेद करने वाली कोशिकाओं (Cones) के बनने को नियंत्रित करते हैं। यदि इस जीन के स्थान पर इस जीन का अप्रभावी विकल्पी (Recessive Allelle) उपस्थित हो तब कोन्स का निर्माण नही होता है एवं उस व्यक्ति को वर्णान्धता का रोग हो जाता है। यह रोग पुरुषों में अधिक होता है क्योंकि उनमें एक ही X-क्रोमोसोम होता है। स्त्रियों में चूंकि दो X-क्रोमोसोम होते हैं अत: जब तक दोनों में अप्रभावी विकल्पी जीन न हो तब तक उन्हें यह रोग नहीं होता। किन्तु उनके दोनों X-क्रोमोसोम में से यदि एक में भी अप्रभावी विकल्पी जीन हो तब वे इस रोग के वाहक की भूमिका करती हैं। किन्तु स्वयं उस रोग से पीड़ित नहीं होती।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner