Super Exam General Studies Painting / चित्रकला Question Bank आधुनिक काल में चित्रकला (चित्रकला भाग 4)

  • question_answer
    अवनीन्द्रनाथ टैगोर के बनाये चित्रों को वर्गीकृत किया गया है                (IAS 1999)

    A) यथार्थवादी

    B) समाजवादी

    C) पुनराज्जीवनवादी

    D) प्रभाववादी

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- पुनराज्जीवनवादी
    व्याख्या - अवनीन्द्रनाथ टैगौर भारत के प्रख्यात पुनराज्जीवनवादी चित्रकार तथा साहित्यकार थे। उन्हें राष्ट्र से बड़ा प्रेम था। सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति के लिए उन्होंने अपने अग्रज गगनेन्द्रनाथ टैगौर के सहयोग से 1907 र्इसवी में कोलकाता में ‘इंडियन सोसायटी ऑफ ओरियण्टल आर्टस’ नामक संस्था की स्थापना की थी। कला और चित्रकला की भारतीय पद्धति को अवनीन्द्रनाथ टैगौर ने पुन: प्रतिष्ठित करके संसार में उसे उचित सम्मान दिलाया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner