Banking Reasoning Drawing Inference Question Bank अनुमान निर्धारण

  • question_answer
    नीचे दिए गए गद्यांश में दिए गए तथ्यों के आधार पर संभावित अनुमान दिए गए हैं। आपको प्रत्येक अनुमान का गद्यांश के संदर्भ में निरीक्षण करना है और उसकी सत्यता या असत्यता की सीमा निर्धारित करनी है।
    एक बिल्कुल नया सर्जरी का तरीका, जो कि बहुत पहले नहीं आया, कार्डिएक होम्योपैथी अर्थात् हृदय का बढ़ जाना, के मरीजों के लिए आशा की नर्इ किरणें ला रहा है। यह विधि, जो अब भारत में उपलब्ध है, ऑपरेशन के दो हफ्ते बाद मरीजों को घर जाने की इजाजत देती है। जहाँ वे लगभग सामान्य व बिना शारीरिक मेहनत वाला जीवन शुरू कर सकते हैं। कार्डिएक होम्योपैथी, विभिन्न प्रकार के कारणों से शुरू होने वाली दशा है। इसके हमले, 20 पहचाने जा चुके वायरसों, परजीवी संक्रमण, अधिक समय से अल्कोहॉल पीना व रक्तदाब के कारण हो सकता है और बहुत कम मामलों में बच्चे के जन्म के समय भी और यह परिवारों में भी आगे बढ़ता पाया गया है। यह स्थिति हृदय के चौम्बरों के आकार के बढ़ने से उत्पन्न पम्पिंग क्षमता के कम होने के कारण होती है।
    उत्तर दीजिए
    पहले के समय में इसके मरीजों को ऐसे ऑपरेशन के लिए विदेश जाना पड़ता था।

    A) यदि अनुमान निश्चित रूप से सत्य है’ अर्थात् यह दिए गए तथ्यों का पूर्णत: पालन करता है।

    B) यदि अनुमान ‘संभवत: सत्य है’ परन्तु दिए गए तथ्यों के आधार पर निश्चित रूप से सत्य नहीं है।

    C) ‘जानकारी अपर्याप्त है’ अर्थात् दिए गए तथ्यों के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि अनुमान सत्य है या असत्य।

    D) यदि अनुमान ‘संभवत: असत्य है’ परन्तु तथ्यों के आधार पर पूर्णत: असत्य नहीं हैं।

    E) यदि अनुमान ‘निश्चित रूप से असत्य है’ अर्थात् दिए गए तथ्यों के आधार पर यह पूर्णत: विरोधाभासी है।

    Correct Answer: C

    Solution :

                          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner