Banking Reasoning Drawing Inference Question Bank अनुमान निर्धारण

  • question_answer
    नीचे दिए गये गद्यांश में तथ्यों के आधार पर संभावित अनुमान दिए गए हैं। आपको प्रत्येक अनुमान का गद्यांश के संदर्भ में निरीक्षण करना है, और उसकी सत्यता या असत्यता की सीमा निर्धारित करनी है।
    आर्थिक उदारीकरण और भूमंडलीकरण ने भारतीय उद्योग, विशेषकर सेवा क्षेत्र पर कम कीमत पर और तेज गुणवत्तापरक उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने का दबाव बना दिया है। संस्थाओं को विदेशों के असमान भागीदारों से प्रतिस्पर्धा है। सब अच्छी तरह जानते हैं कि भारत, जैसे विकासशील देश प्रौद्योगिकी की दृष्टि से और दूसरे कर्इ क्षेत्रों में दूसरे देशों से हालांकि पीछे हैं उनमें से कुछ एक खासकर भारत, विशाल वैज्ञानिक और तकनीकी श्रमशक्ति का दम भरता है। इसके अलावा, उद्यमी या उद्योगपति को अपना बहुत सा समय, धन और ऊर्जा अनुमेय सेवाओं से निपटने और स्थानीय नौकरशाही से बचने के लिए खर्च करनी पड़े, तो इसका व्यवसाय पर अत्यधिक दुष्प्रभाव पड़ सकता हैं।
    घरेलू कंपनियों की तुलना में विदेशी कंपनियां बिना देरी के गुणवत्तापरक सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से ज्यादा लैस हैं।

    A) ‘निश्चित रूप से सत्य है’ अर्थात् यह दिए गए तथ्यों का पूर्णत: पालन करता है।

    B) ‘संभवत: सत्य है’ अगर दिए गए तथ्यों के आधार पर निश्चित रूप से सत्य नहीं है।

    C) जानकारी अपर्याप्त है’ अर्थात् दिए गए तथ्यों के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि अनुमान सत्य है।

    D) ‘संभवत: असत्य है’ यदि तथ्यों के आधार पर पूर्णत: असत्य नहीं है।

    E) ‘निश्चित रूप से असत्य है’ अर्थात् दिए गए तथ्यों के आधार पर यह पूर्णत: विरोधाभासी है।

    Correct Answer: A

    Solution :

                          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner