Banking Reasoning Drawing Inference Question Bank अनुमान निर्धारण

  • question_answer
    निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करे और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
    शहर में कुछ निगम के स्कूलों में विद्यार्थियों को कठिनार्इ है। जब उन्हें शौचालय की आवश्यकता पड़ती है, वे प्रयोग नहीं कर पाते है, इसका कारण खराब रखरखाव व स्वच्छता की कमी है। निगम के द्वारा सैदापेट के पास चलाए जा रहें स्कूल के प्राथमिक ब्लॉक के पास बदबू असहनीय थी। टॉयलेट ब्लाक की तरफ से प्रधानाध्यापक कार्यलय तक जाना एक बहुत ही मुश्किल काम है। लेकिन सैकड़ो बच्चों के पास कोर्इ विकल्प नहीं है। पश्चिमी मेनबलम में एक और स्कूल के शौचालय का प्रयोग सप्ताह भर से नहीं हुआ क्योंकि ब्लॉक में मलजल का रूकाव है। प्रधानाध्यापक ने कहा मैंने निर्माण विभाग के (निगम के) इंजीनियर से कर्इ बार शिकायत की किन्तु उन्होंने बताया कि उनके पास धन नहीं है।
    उपरोक्त जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा अनुमान सत्य है?

    A) निगम के पास पैसों का अभाव है।

    B) निगम के इंजीनियर कार्य नहीं करना चाहते है।

    C) निगम के स्कूलों की देखरेख का कोर्इ मानक नहीं है।

    D) निगम के स्कूलों के प्रधानाध्यापक लालची होते है।

    E) इनमे से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: C

    Solution :

                          


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner