Super Exam Biology Reproduction and Endocrine System / प्रजनन और अंत: स्रावी प्रणाली Question Bank अंतःस्त्रावी तंत्र व हार्मोन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन (नलिका विहीन) है?                                                   (MPPSC 1993)

    A)  यकृत

    B)         पसीने की ग्रंथि

    C)  अंत:स्रावी ग्रंथि

    D)  गुर्दा

    Correct Answer: C

    Solution :

                  
    उत्तर -  अंत:स्रावी ग्रंथि
    व्याख्या - प्राणियों के शरीर में पायी जाने वाली ग्रंथियों एपिथीलियमी ऊतकों के वलयन (Folds) से निर्मित होती है। कशेरुकी प्राणियों में यह तीन प्रकार की होती है
    i. अन्त:स्त्रावी ग्रंथि (Endocrine Glands) - इन ग्रंथियों के स्राव के परिवहन के लिए किसी प्रकार की नलिकायें नहीं रहती या नलिकाविहीन होती हैं। इनके स्राव को हॉर्मोन कहते हैं। उदाहरण - हाइपोथैलेमस ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि, पीनियल ग्रंथि, थॉयरॉइड ग्रंथि, पैराथायरॉइड ग्रंथि, थायमस ग्रंथि, एड्रीनल ग्रंथि।
    ii. बहि:स्त्रावी ग्रंथि (Endocrine Gland) - हॉर्मोन रहित या हॉर्मोन के समानं विशिष्ट पदार्थ (एन्जाइम) को स्त्रावित करने वाली नलिका युक्त ग्रंथियां बहि:स्रावी ग्रंथियां कहलाती हैं। उदाहरण - लार ग्रंथि, सिबेसियस ग्रंथियां, स्वेद ग्रंथि, यकृत।
    iii. मिश्रित ग्रंथि (Mixed or heterochrine) - इस प्रकार की ग्रंथियों में कुछ भाग नलिका युक्त तथा कुछ भाग नलिका विहीन होता हैं। इसमें बहि:स्रावी ग्रंथियों के समान अपने स्राव को नलिका में डालता है तथा हॉर्मोन रक्त नलिका के समीप स्त्रावित करने के पश्चात विसरण की प्रक्रिया से अंतत: रक्त में चला जाता है। उदाहरण -अग्नाशय (पेन्क्रियाज), जनद (अंडाशय, वृषण)।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner