Super Exam Economics Food Security / खाद्य सुरक्षा Question Bank कृषि खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा देश पिछले 5 वर्षों के दौरान विश्व में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक रहा है?

    A) चीन                         

    B)        भारत

    C) म्यांमार     

    D)        वियतनाम

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-भारत
    व्याख्या-भारत थाइलैंड को चावल निर्यातक देशों में पीछे कर 2011-12 में प्रथम स्थान पर पहुँच गया था। तब से लगातार चावल निर्यातक देशों से भारत प्रथम स्थान पर बना हुआ है। हाल के वर्षों (2014-18) में दुनिया के चावल निर्यात में भारत की अकेले हिस्सेदारी (25-26 प्रतिशत) रही है, जबकि थाईलैण्ड 22-25 प्रतिशत रहा है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner