Super Exam Economics Food Security / खाद्य सुरक्षा Question Bank कृषि खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति

  • question_answer
    भारत में कौन-सा कृषि वित्त का स्रोत नहीं है?

    A) सहकारी समितियाँ

    B)        व्यापारिक बैंक

    C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक      

    D)        इनमें से कोई नहीं

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-इनमें से कोई नहीं।
    व्याख्या-विकासशील देश भारत में कृषि वित्त के स्रोतों को मुख्यतः दो भागों में बाँटा गया है, जिनमें प्रथम (1) संस्थागत स्रोत (2) गैर-संस्थागत स्रोत संस्थागत स्रोत के अंतर्गत (1) सहकारी समितियाँ एवं बैंक (2) व्यापारिक बैंक (3) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (4) सरकार आती है तथा गैर-संस्थागत स्रोत में महाजन तथा साहूकार संबंधी और रिश्तेदार, व्यापारी, जमींदार आदि सम्मिलित हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner