Super Exam Economics Economy : Service Sector and Infrastructure Question Bank सेवा क्षेत्र

  • question_answer
    वर्ष 2006-10 के मध्य निम्नलिखित में से किस सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर भारत में सर्वाधिक रही है? 

    A)  बैंकिंग एवं बीमा        

    B)         निर्माण

    C)  परिवहन                   

    D)  संचार

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- संचार
    व्याख्या-वर्ष 2006-10 की अवधि में विभिन्न सेवा क्षेत्रों में संचार क्षेत्र की वृद्धि दर भारत में औसतन 25% प्रतिवर्ष से अधिक रही है। 31 मई 2019 में जारी 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार आधार कीमतों में वृद्धि वित्तीयन, स्थावर संपदा एवं व्यावसायिक सेवा में (7.4%) दर्ज की गई है एवं सर्वाधिक वृद्धि लोक प्रशासन, रक्षा व अन्य सेवाओं में (8.6%) हुई। राष्ट्रीय दूरसंचार नीति-2012 ने दूरसंचार क्षेत्र में नई क्रांति लाई। इसमें एक राष्ट्र-एक लाइसेंस की अवधारणा को सभी सेवाओं तथा सेवा क्षेत्र के लिए लागू की गई।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner