Super Exam Economics Financial Market / वित्तीय बाजार Question Bank भारत का वित्तीय बाजार

  • question_answer
    किस एएमसी (एसेंटस मैनेजमेंट कंपनी) ने भारत का पहला कार्पोरेट बाण्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (भारत बाण्ड ETF) लांच किया है?

    A)  ऐक्सेस (AMC)        

    B)  आदित्य बिड़ला लाइफ (AMC)

    C)  एचडीएफसी AMC

    D)  एडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- एडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी
    व्याख्या-12 दिसम्बर, 2019 को एडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने भारत के पहले कार्पोरेट बॉण्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को लांच किया। भारत बॉण्ड ETF को दिसम्बर 2019 में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने अपनी मंजूरी प्रदान की एडेलवाइस ETF द्वारा लांच किए गए इस बॉण्ड की सब्सक्रिप्सन अवधि 12 दिसम्बर, 2019 से 20 दिसम्बर, 2019 तक है। यह खुदरा निवेशकों को कम राशि को बॉण्ड RS. 1,000 तक में उपलब्ध करायेगा जिसके बॉण्ड बाजारों में आसान और कम लागत में मिल सके। भारत बॉण्ड ETS का ढाँचा-
    1. प्रत्येक ETS की एक निर्धारित परिपक्वता निधि होगी।
    2. ETS जोखिम पुनरावृत्ति के आधार पर बुनियादी सूचकांक पर नजर रखेगा अर्थात क्रेडिट गुणवत्ता और सूचकांक की औसत परिपक्वता का मिलान करेगा।
    3. CPSE, CPSU, CPFI अथवा दूसरे सरकारी संगठनों के बाण्ड्स के ऐसे पोर्टफोलियो में निवेश करेगा जो ETF परिपक्वता अवधि को पहले अथवा उसी समय परिपक्व होंगे।
    4. अभी तक इसमें 2 परिपक्वता श्रेणी हैं
     तीन वर्ष
     दस वर्ष प्रत्येक परिपक्वता श्रेणी का एक अलग सूचकांक होगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner