Super Exam Economics Financial Market / वित्तीय बाजार Question Bank भारत का वित्तीय बाजार

  • question_answer
    भारत में नाबार्ड बैंक पुनर्वित्त उपलब्ध नहीं कराता-

    A)  अनुसूचित व्यापारिक बैकों को

    B)  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को

    C)  निर्यात-आयात बैंक को

    D)  राज्य भूमि विकास बैंक को

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- निर्यात-आयात बैंक को
    व्याख्या-नाबार्ड अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों एवं राज्य भूमि विकास बैंकों आदि को कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु प्रदत्त ऋणों का पुनर्वित्तीयन करता है। निर्यात-आयात बैंक के पुनर्वित्तीयन से इसका कोई संबंध नहीं है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner