Super Exam Economics Sectors of Economy / अर्थव्यवस्था के क्षेत्र Question Bank उद्योग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1. सरकार द्वारा स्थापित प्रथम नियामक निकाय है। 
    2. PNGRB का एक कार्य गैस के लिए प्रतियोगी बाजारों को सुनिश्चित करना है।
    3. PNGRB के निर्णयों के विरुद्ध अपील विद्युत अपील अधिकरण के समक्ष की जाती है।
    निम्न कूटों में से कौन-सा सही है।

    A) 1 और 2   

    B)        2 और 3

    C) 1 और 3                   

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-2 और 3
    व्याख्या- PNGRB भारत सरकार द्वारा स्थापित पहला निकाय नहीं है। इससे पूर्व कई नियामक निकायों का गठन किया जा चुका है। PNGRB  का गठन 2006 में किया गया है, जबकि इससे पहले खादी ग्रामोद्योग आयोग 1956, सेबी-1992, TRAI की स्थापना 1997 तथा IRDA की स्थापना 1997 में की गई थी। PNGRB का प्रमुख कार्य गैस के लिए प्रतियोगी बाजार को सुनिश्चित करता है।
    PNGRB के निर्णयों के विरुद्ध अपील विद्युत अपीलीय अभिकरण के समक्ष की जाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner