Super Exam Economics Government Budget And The Economy / सरकार का बजट और अर्थव्यवस्था Question Bank भारत की कर व्यवस्था, बजट एवं राजकोषीय नीति

  • question_answer
    निम्न में से कौन-सा असत्य कथन है?

    A)  संचित निधि का उल्लेख भारतीय संविधान के अनुच्छेद-265 में किया गया है।

    B)  आकस्मिक निधि का उल्लेख अनुच्छेद-267 में किया गया है।

    C)    महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख बजटीय संसाधन में करना ‘‘जेंडर बजटिंग’’ कहलाता है।

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- संचित निधि का उल्लेख भारतीय संविधान के अनुच्छेद-265 में किया गया है।
    व्याख्या-
    · संचित निधि (Consolidated Fund) अनुच्छेद -266 के तहत भारत सरकार की एक संचित निधि होती है, जिसमें भारत सरकार को प्राप्त सभी राजस्व, उस सरकार द्वारा राजकोषीय हुडियाँ निर्गमित करके, उधार द्वारा या अर्वोपाय अग्रिमों द्वारा लिए गए उधार और उधारों के प्रति संदाय में उस सरकार की सभी प्राप्तियाँ जमा की जाती हैं। इसे ही संचित निधि कहा जाता है।
    · आकस्मिकता निधि (Contingency Fund): भारतीय संविधान के अनुच्छेद-267 के प्रावधानों के तहत एक अग्रदाय लेखा के रूप में आकस्मिकता निधि होती है, जिसकी राशि 500 करोड़ रुपए है। इस निधि से भारत के राष्ट्रपति के नाम पर आकस्मिक परिस्थितियों में भुगतान किए जा सकते हैं। संसद द्वारा अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति के साथ यह धनराशि पुनः आकस्मिकता निधि में जमा कर दी जाती है। इस निधि का परिचालन वित्त मंत्रालय आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव द्वारा किया जाता है।
    · जेंडर बजटिंग (Zender Budgeting): सभी क्षेत्रक नीतियों एवं तत्संबंधित बजटीय संसाधनों के आवंटन में लिंगमूलक भेदभाव को समाप्त करते हुए महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करना जेंडर बजटिंग कहलाता है।
    · टोबिन कर: यह नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री जेम्स टोबिन द्वारा प्रस्तावित किया गया है। यह प्रस्तावित लघु कर सभी विदेशी विनिमय बाजार में अस्थिरता को रोका जा सके। टोबिन कर दुनिया भर में कहीं भी कार्यान्वित नहीं किया गया।
    · एस्टेट ड्यूटी: किसी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात् उसकी सम्पत्ति के हस्तान्तरण के समय जो कर उस सम्पत्ति पर लगाया जाता है, उसे एस्टेट ड्यूटी कहा जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner